IPL 2020: Chris Gayle को 99 पर Out करते ही Jofra Archer का 7 साल पुराना ट्वीट वायरल| Oneindia Sports

2020-10-31 24

The 50th match of IPL 2020 was one of the most entertaining matches this season where KL Rahul’s Kings XI Punjab faced Steve Smith’s Rajasthan Royals. The game at the Sheikh Zayed Cricket Stadium in Abu Dhabi was an important one since the fate of many other teams were dependent on the outcome of this match.

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 के मैच नंबर 50 में शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को एकतरफा अंदाज में सात विकेट से हराकर प्लेऑफ में जाने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है। इस मैच में किंग्स XI पंजाब के बल्लेबाज क्रिस गेल 99 रनों पर आउट होकर शानदार शतक से चूक गए और जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बोल्ड हो गए। गेल के 99 रनों पर आउट होने के बाद जोफ्रा आर्चर का 7 साल पुराना एक ट्वीट वायरल हो गया है।



#IPL2020 #ChrisGayle #JofraArcher